Antim Jain Tirthankar Kaun The: जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर

Image Credit: Google

महावीर स्वामी जैनधर्म के अंतिम एवं 24वें तीर्थंकर तथा जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक थे।

Image Credit: Google

स्वामी महावी का जन्म वैशाली के निकट कुण्डग्राम के ज्ञातृक कुल के प्रधान सिद्धार्थ के यहां 599 ई पू में हुआ था।

Image Credit: Google

इनकी माता त्रिशला अथवा विदेहदत्ता वैशाली के लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थीं।

Image Credit: Google

पत्नी यशोदा थी जिससे 'प्रियदर्शना' नामक पुत्री का जन्म हुआ।

Image Credit: Google

स्वामी महावीर को 12 वर्ष की तपस्या के बाद 42 वर्ष की अवस्था में जृम्भिग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के किनारे साल के एक वृक्ष के नीचे कैवल्य की प्राप्ति हुई थी।

Image Credit: Google

उन्होंने 30 वर्ष की उम्र में माता- पिता की मृत्यु के पश्चात अपने बड़े भाई नंदीवर्धन से अनुमति लेकर संन्यास- जीवन को स्वीकारा था।

Image Credit: Google

महावीर ने अपना उपदेश प्राकृत भाषा में दिया।

Image Credit: Google

महावीर ने अपने शिष्यों को 11 गणधरों में विभाजित किया था। 

Image Credit: Google

आर्य सुधर्मा अकेला ऐसा गंधर्व था जो महावीर की मृत्यु के बाद भी जीवित रहा और जो जैनधर्म का प्रथम थेरा या मुख्य उपदेशक हुआ।

Image Credit: Google